श्री के.बी. सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर, रायबरेली


प्रवेश प्रारंभ सत्र 2022-23

प्रधानाचार्या का संदेश


हमारे विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्रा अद्वितीय क्षमता युक्त है,जिसकी विशेष क्षमता को ज्ञात करना और उनको उत्कृष्टता तक पहुंचाना विद्यालय का लक्ष्य है।हमारे विद्यालय की छात्राओं के उच्चतम व उत्कृष्ट सर्वांगीण विकास के लिए हमारी शिक्षिकाएं अनवरत प्रयासरत हैं। मैं विद्यालय की प्रमुख के रूप में मेरे विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

श्री के०बी०सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर रायबरेली की स्थापना रायबरेली जिले के कर्मयोगी श्री कुंवर बहादुर सिन्हा जी की प्रेरणा से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजेश्वरी देवी जी के द्वारा 4 अक्टूबर 1949 को एक प्राथमिक विद्यालय के रूप में किया गया, जो क्रमशः 1 जुलाई 1971 को हाई स्कूल तथा 3 अगस्त 1973 को इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त कर अमावां क्षेत्र में शिक्षा के वटवृक्ष के रूप में स्थापित हुआ और विद्यालय में पुरातन एवं अध्ययनरत छात्राओं के भविष्य को संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान निरंतर दे रहा है।……..


Amenities/Facilities:


  • माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं संचालित
  • कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क शिक्षा
  • कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं के लिए मिड डे मील की व्यवस्था
    • कक्षा 9 से 12 तक शासन द्वारा निर्धारित शुल्क
    • कक्षा 9 से 10 के लिए निशुल्क छात्रावास
    • कक्षा 9 से 12 तक छात्रवृत्ति की सुविधा
    • लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित योग्य अनुभवी व कर्मठ शिक्षिकाएं
    • स्वच्छ सुंदर व प्राकृतिक प्रांगण
    • बिजली पंखा शुद्ध (आर ओ) पेयजल वाटर कूलर की व्यवस्था
    • सीसीटीवी कैमरा युक्त समस्त शिक्षण कक्ष एवं प्रांगण
    • इनडोर/आउटडोर खेल एवं योग शिक्षा की व्यवस्था
    • एस पी सी यूनिट
    • स्काउट/गाइड की सुविधा

Notable Alumni:


  • पद्मश्री सुधा सिंह (अंतरराष्ट्रीय एथलीट)

  • डॉली सोनकर( राष्ट्रीय एथलीट)

  • अंजू मिश्रा ( इतिहास शिक्षिका)

  • शिवानी बाथम (कॉस्मेटोलॉजिस्ट)

Swapnil Srivastav (RJ FM )


Kavya sharma (Teacher)

Priyanka yadav
Principal of an inter college of Bihar

अलका बेनू (यूट्यूबर-पेंटिंग)

Courses:


  • आर्ट्स
  • व्यावसायिक वर्ग
  • पाक शास्त्र
  • आशुलिपि एवं टंकण(हिंदी)